ककरौली (मुजफ्फरनगर)। हाईस्कूल के छात्र ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ने पर छात्र को अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूल प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव जड़वड़ निवासी विकास कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उसका भतीजा कार्तिक मीरापुर स्थित एक विद्यालय में हाईस्कूल का छात्र था। सोमवार को वह स्कूल गया था। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने कार्तिक को कार्यालय में बुलाकर किसी बात को लेकर प्रताड़ित किया। विद्यालय की छुट्टी के बाद भी उसे बस से न भेजकर दोबारा प्रताड़ित किया गया। कार्तिक शाम पांच बजे तनाव की हालत में घर पहुंचा और घर में रखी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने छात्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार के बाद किसी ने उन्हें छात्र को स्कूल में प्रताड़ित करने की बात बताई। इस पर स्कूल पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज देखी। इसमें उन्हें छात्र विद्यालय के कार्यालय से रोते हुए बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया। इस पर परिजन थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
ककरौली थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना उनके क्षेत्र की नहीं बल्कि मीरापुर थाना क्षेत्र की है। मीरापुर थाना पुलिस का कहना है कि युवक की मौत ककरौली क्षेत्र में हुई है, इसलिए वहीं पुलिस ही कार्रवाई करेगी।