मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की ओर से बढ़ाई गई परीक्षा फीस के विरोध में छात्र-छात्राओं का धरना और भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। भूखे रहने से कुछ छात्रों की हालत भी बिगड़ गई थी। धरना स्थल पर ही रात बिताने के बाद भूखे रहकर छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर डटे रहे। उनका कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है, तब तक धरना और भूख हड़ताल जारी रहेगी।
इसी बीच सवेरे रालोद के युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक चंदन सिंह चैहान, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक सहित अन्य लोग भी धरने पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों की मांगों को जायज बताते हुए आंदोलन को समर्थन दिया। इस दौरान छात्र नेता सार्थक लाटियान, सुधीर भारतीय, छात्रा भारती, पलक, कशक, रिति चैहान, काजल ठाकुर, मनीषा, विधि, इशु, संध्या, अजय प्रजापति, ध्रुव राठी, भाव्यांश तोमर, काजी फैज, आशु बालियान, मयंक, नवदीप बालियान, उज्जवल, अनस, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे। । इसी बीच रालोद विधायक चंदन सिंह चैहान ने भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को जूस पिलाकर धरना समाप्त करा दिया गया। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन किया जायेगा।