मुजफ्फरनगर। डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने जारी की गई परीक्षा कार्यक्रम का विरोध किया। प्राचार्य डॉ संजीव मित्तल को ज्ञापन देकर जल्दी परीक्षा ना कराने की मांग की। छात्र संघ के संयुक्त सचिव अमन जैन ने बताया कि मां शाकंभरी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के अध्ययनरत विद्यार्थियों की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा तिथि की सूची 23 दिसंबर को वेबसाइट पर जारी कर दी गई। सवाल उठाया कि प्रवेश प्रक्रिया को नवंबर माह में ही पूर्ण किया गया। इस कारण उनकी कक्षाएं संचालित हुए भी ज्यादा समय नहीं हुआ है। इसके बावजूद परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया। उन्होंने मांग उठाई है कि परीक्षा 10 जनवरी से शुरू ना होकर बाद में कराई जाए। प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए 90 दिन का समय दिया जाएं। इस मौके पर छात्र आकाश, रवि, आशीष, अक्षय कुमार, नितिन, अंजलि, प्रियांशु, चांदनी, दीपा आदि मौजूद रहे।