मुज़फ्फरनगर। शहर में ट्यूशन से घर लौटते वक्त कुछ युवकों ने दो छात्रों को सरेआम जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित छात्रों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए सूचना और वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कालोनी निवासी आदित्य अपने साथी के साथ ट्यूशन पढ़ने के बाद घर लौट रहा था। आरोप है कि रस्ते में उनके साथ शोभित शर्मा, हर्ष भार्गव, यश त्यागी, आशुतोष गोस्वामी व सचिन ने मारपीट की। घटना का विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।