मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का चयन होने के बाद अब विभाग ने विद्यार्थियों की समस्याओं देखते हुए आगे की तैयारी भी शुरू कर दी है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष विशेषज्ञ नियुक्त किए जाएंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए विषय विशेषज्ञ रखे जाएंगे। छात्र-छात्राओं को उनका फोन नंबर जारी कर दिया जाएगा। फोन पर वार्ता कर विद्यार्थी अपनी समस्याओं का हल निकाल सकेंगे। अलग-अलग समय पर विद्यार्थी विषय विशेषज्ञों से बात कर सकेंगे। भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, इतिहास और भूगोल आदि विषयों के लिए विशेषज्ञों को नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए अभी तैयारी की जा रही है। जल्द ही इनकी सूची जारी कर दी जाएगी, ताकि यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले किसी भी छात्र या छात्रा को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।