मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में ईद उल अजहा के कारण आज शहर में सामान खरीदने के लिए आये एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो जाने से हड़कंप मच गया। व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया। वहीं पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी थी। प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार को दाल मण्डी में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गयी, जबकि एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार चरथावल क्षेत्र के गांव लुहारी खुर्द निवासी जर्रार अहमद नामक व्यक्ति गांव से शहर में सामान खरीदने के लिए आया था।

 

जर्रार बुधवार को ईद उल अजहा के त्यौहार के कारण घर की जरूरत के लिए सामान लेने के लिए आया था। बताया गया है कि वह जब दाल मण्डी पर एक दुकानदार से सामान ले रहा था, तो अचानक ही सड़क पर जा गिरा और बेसुध हो गया। दुकानदारों ने उसको उठाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। वहां पर चिकित्सकों ने जर्रार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि संभवतः जर्रार की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।