मुजफ्फरनगर। भोपा रोड की झुग्गी झोंपड़ी में रह रहे परिवार हथौड़े से लोहे को विभिन्न सामानों में ढालकर अपनी जिंदगी बसर कर रहे हैं। लेकिन अब इन झोपडिय़ों में शिक्षा का उजियारा भी फैलेगा। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सात बच्चों का प्रवेश प्राथमिक विद्यालय में कराया
है।
सोमवार को शाम के समय कौशल विकास मंत्री भोपा रोड पर एसडी डिग्री कॉलेज के पास सड़क के किनारे झुग्गी, झोपड़ी में बसेे परिवारों के बीच पहुंचे। उन्होंने अभिभावकों को नियमित बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। नताशा पुत्री अरुण, कोमल पुत्री दिलबहार, आरिफ पुत्र अरुण, शहजाद उर्फ मानू पुत्र मंगता, प्रिया पुत्री अरुण, अनिकेत पुत्र मंगता और नेहा पुत्री मंगता आउट ऑफ स्कूल मिले। राज्य मंत्री ने बच्चों से बातचीत करके उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित किया और अभिभावकों को समझाया गया कि बच्चों को स्कूल से नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें मिलेंगी। यूनिफार्म जूते-मोजे, बैग एवं स्वेटर की धनराशि अभिभावक के खाते में भेजी जाएगी।
समझाने के बाद अभिभावक बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए सहमत हो गए। बच्चों का प्रवेश बस्ती के निकट स्थित विद्यालय प्राथमिक विद्यालय नई मंडी कन्या पाठशाला में कराया गया। प्रधानाध्यापक को बच्चों की शिक्षण व्यवस्था के निर्देशित दिए।
कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा पर सबका अधिकार है। अभिभावकों को जागरूक रहते हुए बच्चों को प्रवेश दिलाना चाहिए। अभियान जोर-शोर से चलना चाहिए, इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।