शामली। जनपद की जिला अधिकारी ने किसानों के गन्ना बकाया भुगतान को लेकर जिले के तीनों शुगर मिल अधिकारियों की एक बैठक ली। जिसमें सभी शुगर मिल अधिकारियों को जल्द जल्द सभी किसानों का गन्ना बकाया भुगतान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
आपको बता दें कि किसानों के गन्ना बकाया भुगतान को लेकर जिला अधिकारी गंभीर नजर आ रही है।जिसके चलते सोमवार को जिला अधिकारी जसजीत कौर ने जिले के तीनों शुगर मिलों के अधिकारियों की एक बैठक ली।जिसके संबंध में जिला अधिकारी ने बताया कि हमारे जिले में जो पिछले सत्र का गन्ना बकाया भुगतान बाकी है।उसे लेकर आज सभी तीनों शुगर मिलों के अधिकारियों की एक बैठक ली गई है।डीएम ने बताया कि जनपद में करीब 1100 करोड़ रुपए का गन्ना बकाया भुगतान था। जिसमें से करीब 900 करोड़ का भुगतान हो चुका है।डीएम ने बताया कि शामली शुगर मिल और थानभवन शुगर मिल पर पर अभी कुछ ज्यादा बकाया भुगतान बाकी है।इन दोनों शुगर मिलों को ज्यादा से ज्यादा भुगतान इस महीने कराए जाने के निर्देश दिए गए है।इसके अलावा ऊन शुगर मिल का करीब 94 प्रतिशत बकाया भुगतान हो चुका है।जिसे बाकी बकाया भुगतान के लिए 31 तारीख की डेडलाइन दी गई है।इसके अलावा शुगर मिल अधिकारियों को गन्ना लेकर शुगर मिल आने वाले किसानो के लिए अलाव आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।