बागपत। किसानों के बकाया गन्ने का भुगतान नहीं करने वाली मिलों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। गन्ना विभाग की ओर से मिलों को नोटिस जारी कर जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन न करने पर मिलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

जिले में गन्ना विभाग में एक लाख 29 हजार किसान पंजीकृत हैं। जिले के किसान बागपत की तीन मिलों के अलावा, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़ और गाजियाबाद की नौ अन्य मिलों को गन्ने की सप्लाई करते हैं। नया पेराई सत्र शुरू हो गया है, मगर अभी तक नौ शुगर मिलों ने किसानों के बकाया का भुगतान नहीं किया है। इन नौ मिलों पर किसानों का चार सौ करोड़ से अधिक का बकाया चल रहा है।

किसानों का बागपत की मलकपुर मिल पर सबसे अधिक लगभग 300 करोड़ का पुराना बकाया चल रहा है। इसके अलावा रमाला शुगर मिल, किनौनी शुगर मिल, मोदीनगर शुगर मिल पर भी किसानों का बकाया है। किसानों के बकाया का भुगतान न करने वाली चीनी मिलों को गन्ना विभाग की ओर से नोटिस जारी किए गए है। गन्ना विभाग ने मिल प्रबंधन को जल्द बकाए का भुगतान न करने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है।

किसानों के बकाया का भुगतान न करने वाली मिलों को नोटिस जारी किए गए हैं। जल्द भुगतान न करने पर मिलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। – डॉ. अनिल भारती, जिला गन्ना अधिकारी

सहकारी चीनी मिल रमाला के मुख्य गन्ना अधिकारी अजय कुमार यादव व एसआई मनीष कुमार ने शनिवार को मिल और किशनपुर बराल बस स्टैंड पर गन्ना वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाई। उन्होंने मिल में आने वाले गन्ना किसानों से लोगों को अपने वाहनों पर घने कोहरे में घटना से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर टेप लगाने की अपील की।