मुज़फ्फरनगर। जनपद के डीएम चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार जिला गन्ना अधिकारी द्वारा आगामी पेराई सत्र 2022-23 हेतु चीनी मिल टिकोला में रिपेयर और मेंटेनेंस कार्य का निरीक्षण किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आज जिला गन्ना अधिकारी डॉ आर डी द्विवेदी द्वारा आगामी पेराई सत्र 2022-23 हेतु चीनी मिल टिकोला द्वारा किये जा रहे रिपेयर और मेंटेनेंस कार्य का निरीक्षण किया गया । चीनी मिल के वाईस प्रेसिडेंट श्री एम सी शर्मा ने बताया कि पेराई 2022-23 में चीनी मिल की पेराई क्षमता 9000 टी सी डी से बढ़ाकर 12000 टी सी डी करने का कार्य प्रगति पर है निरीक्षण में पाया गया कि एक अतिरिक्त केन कैरियर लगाया जा रहा है जिसकी फीडिंग हेतु दो नए अनलोडर लगाए जा रहे हैं और इससे लगभग 30000 कुंतल गन्ने की फीडिंग ली जाएगी। 33″×66″ की मिल हाउस नंबर 4 को पूर्णतया हटाकर एक नया मिल हाउस 45″×90″ का लगाया जा रहा है, जो मिल हाउस नंबर 1होगा तथा मिल हाउस नम्बर 1 (40″×80″) को मिल हाउस नंबर 4 की जगह पर लगाया जा रहा है।

फाइब्राइजर के 1500KW के दो मोटर की जगह 2000KW के मोटर लगाए जा रहे हैं। टरबाइन में कोई परिवर्तन नहीं है। बायलर हाउस में कोई परिवर्तन नहीं है। एक नया बगास हैंडलिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। मिल नंबर 5 का नया गियर बॉक्स और मिल हाउस के समान तथा 12 नए रोलर ISGEC से आने हैं, जो दिनाँक 10 से 15 अक्टूबर तक संभावित हैं।.बोइलिंग हाउस में मेजर चेंज होना है, जिसके सामान SEDL, चंडीगढ़ से 10 अक्टूबर तक संभावित है।चीनी मिल के रिपेयर और मेंटेनेंस का औसत कार्य 35 प्रतिशत पूर्ण होना बताया गया।