मुजफ्फरनगर। मौसम में फिर बदलाव हो रहा है। पिछले 10 दिन में तापमान सात डिग्री बढ़ गया है। एक्यूआई भी 274 रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री रहा। जबकि नौ अक्तूबर को तापमान 23 डिग्री तक पहुंच गया था। तापमान बढ़ने के कारण दोबारा से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से बीमारी का प्रकोप भी बना हुआ है। मंगलवार को जिले का एक्यूआई औसतन 274 रिकॉर्ड किया गया। जबकि सोमवार को यह 331 पर पहुंच गया था। हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब होने से सांस के रोगियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ब्यूरो