नई दिल्ली: यह बात छिपी नहीं है कि भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. वह दोनों पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में फैंस के मन में सवाल है की यह दोनों सितारे शादी के बंधन में कब बंध रहे है? अब आथिया शेट्टी के पिता दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी ने इसका खुलासा कर दिया है.

सुनील शेट्टी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, ‘उम्मीद है की जल्द ही. हमें पता चल जाएगा कि शादी कब और कहां होगी. मुझे लगता है कि सही समय आने पर सभी को पता चल जाएगा. यह दोनों के शेड्यूल को देखते हुए तय किया जाएगा. हम जल्द ही तारीखों पर विचार करेंगे.’

आथिया और राहुल एक दूसरे पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. उनके सबूत उनके सोशल मीडिया पोस्ट हैं. कई ऐसे खबरें आई थी कि दोनों की शादी जनवरी 2023 में होगी. बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी अपनी शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित ‘जहान’ बंगले में करेंगे.

केएल राहुल न्यूजीलैंड दौरे से बाहर चल रहे हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे. राहुल का टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन रहा था. जिसके बाद उन्होंने कुछ दिनों का ब्रेक ले लिया. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच कुल 3 वनडे खेले जाएंगे. वही टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू होगी.