मुम्बई। सनी देओल एक बार फिर गदर मचाने के लिए तैयार हैं, लेकिन दुश्मन पहले से काफी खतरनाक हो गया है. देश के बंटवारे पर बनी ‘गदर’ की कहानी, गानों और सकीना के लिए तारा सिंह की मोहब्बत ने लोगों का दिल जीत लिया था. इसलिए, फिल्म मेकर्स ने लीड स्टारकास्ट में कोई बदलाव नहीं किया. अमीषा पटेल और सनी देओल एक बार फिर सकीना और तारा सिंह के रोल में दिखेंगे और दोनों ने यह रोल प्ले करने के लिए मेकर्स से अच्छी-खासी फीस चार्ज की है.
सनी देओल और अमीषा पटेल के बिना ‘गदर 2’ की कल्पना करना मेकर्स के लिए मुमकिन नहीं था. दर्शक उनके बीच ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को अब तक भूले नहीं हैं, इसलिए ‘गदर 2’ की शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें या वीडियोज वायरल हो रहे हैं. खबरों की मानें, तो सनी देओल ने एक बार फिर तारा सिंह का रोल निभाने के लिए 5 करोड़ रुपये लिए हैं.
46 साल की अमीषा पटेल ‘गदर 2’ से एक बार फिर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने सकीना के रोल के लिए 2 करोड़ रुपये फीस के तौर पर ली है.
सकीना और तारा सिंह के बेटे ‘जीते’ का रोल एक बार फिर उत्कर्ष शर्मा निभाएंगे. ‘गदर’ का वह प्यारा सा बच्चा अब गबरू जवान बन गया है. वे ‘गदर 2’ में 66 साल के सनी देओल के साथ दुश्मनों को धूल चटाते नजर आएंगे. उन्हें फिल्म मेकर्स ने 1 करोड़ रुपये फीस के तौर पर दी है.
सिमरत कौर का भी ‘गदर 2’ में अहम रोल है, जिसके लिए मेकर्स ने उन्हें 80 लाख रुपये में साइन किया है.
लव सिन्हा ने भी ‘गदर 2’ में एंट्री की है. खबरों की मानें, तो मेकर्स ने उन्हें 60 लाख रुपये फीस के तौर पर दी है.
‘गदर 2’ को अनिल शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसे इसी साल 11 अगस्त को रिलीज करने की योजना है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की ‘एनिमल से टकराएगी.’