मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी के गांव मथेडी निवासी शातिर सरगना सुशील मूंछ उर्फ प्रधान जी के बेटे विवेक उर्फ विक्की को दो रिवाॅल्वर व एक कृपाण के साथ पुलिस ने मंगवार रात गिरफ्तार कर लिया।

सीओ बुढाना विनय गौतम ने बताया कि रतनपुरी थाना पुलिस मंगलवार रात में क्षेत्र के गांव मथेड़ी में गश्त कर रही थी। जब पुलिस सुशील मूंछ के पैतृक घर के पास पहुंची तो रात के अंधेरे में एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक सुशील मूंछ का बेटा विवेक उर्फ विक्की था।

तलाशी लेने पर उसके पास से ब्राजील की टोरस कंपनी का .25 बोर का रिवाॅल्वर व कानपुर कंपनी का .32 बोर का रिवाल्वर तथा एक कृपाण बरामद हुआ। उसने पूछताछ में बताया कि यह हथियार उसके पिता ने घर में रखे थे जिन्हें वह उठाकर ले आया था।

सीओ ने बताया कि विवेक वर्ष 2011 में खतौली में मुठभेड़ में पकड़ा गया था। वर्तमान में वह जमानत पर आया हुआ था। मंगलवार रात उसे हथियारों के साथ पकड़ा गया।