बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। पुलिस ने कस्बे के चरण सिंह तिराहे से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक और युवती को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने युवक और युवती से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि युवती हरिद्वार की रहने वाली है। वह अपनी बहन के यहां गाजियाबाद में रहती है। घर से लड़कर वह दिल्ली लाल किले पर चली गई थी। वहीं पर उसकी दोस्ती बुढ़ाना के दूसरे समुदाय के युवक से हो गई। वह उसके साथ बुढ़ाना आ गई। सूचना पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया तथा पूछताछ की।