नई दिल्ली. कंपनी के कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की जानकारी 20 जनवरी को एक टाउन हॉल (बड़ी मीटिंग) में दी गई. इस मीटिंग में कंपनी के CEO और फाउंडर ने कहा कि तमाम विकल्पों को देखने के बाद हमें 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का मुश्किल फैसला लेना पड़ा है
स्टार्टअप्स कंपनियों का बुरा दौर लगातार जारी है। लगातार स्टार्टअप्स और टेक कंपनियां छंटनी कर रही हैं। इसी कड़ी में अब नया नाम स्विगी का जुड़ गया है। फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी ने अपने 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी के प्रवक्ता ने 20 जनवरी को बताया कि वेंचर फंडिंग मार्केट की मुश्किलों को देखते हुए बिजनेस को व्यवस्थित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। कंपनी के कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की जानकारी 20 जनवरी को एक टाउन हॉल में दी गई।
Swiggy के फाउंडर और CEO श्रीहर्ष मजेती ने टाउन हॉल के बाद कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा। इस ईमेल के मुताबिक, “हमें टीम को छोटा करने का बहुत मुश्किल फैसला लेना पड़ा है। इस प्रक्रिया में हम 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहे हैं। हर विकल्प को देखने के बाद हमें यह बेहद मुश्किल फैसला लेना पड़ा।”
मजेती ने कहा कि कंपनी अपने सभी मौजूदा वर्टिकल्स की सख्त समीक्षा करेगा। इसके साथ ही कंपनी अपना मीट मार्केट प्लेस भी बंद करेगी।