मुजफ्फरनगर। आधा दर्जन युवक टाटा 407 से डाक कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। जब वह खतौली बाईपास पर तिगाई के समीप पहुंचे तो उनकी गाड़ी का पिछला टायर फट गया। चालक ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो वह पलट गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने सभी को गाड़ी से बाहर निकाला। किसी को कोई चोट नहीं आई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गाड़ी को रास्ते से हटाकर यातायात सुचारु कराया।
मेरठ में थाना मुंडाली के गांव नंगला कबूलपुर निवासी आदेश, दिनेश, मनीष, सचिन हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने जा रहे थे। उन्होंने टाटा 407 पर डीजे आदि लगाया हुआ था। गाड़ी को विकास निवासी भोपाल विहार मेरठ चला रहा था। दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर खतौली बाईपास पर जब उनकी गाड़ी पहुंची तो उसका पिछला टायर फट गया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी पलट गई। हाईवे पर गाड़ी पलटने से यातायात बाधित हो गया। कांवड़ियों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला।
गनीमत यह रही कि कोई भी युवक घायल नहीं हुआ। सड़क दुर्घटना की सूचना पर सीओ राकेश सिंह और इंस्पेक्टर संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाड़ी को सीधा कराते हुए यातायात सुचारु कराया। गाड़ी स्वामी भी मेरठ से मौके पर पहुंचे। तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद सभी कांवड़िये गाड़ी लेकर हरिद्वार के लिए निकल गए। वहीं, हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे कार्तिक निवासी दिल्ली को बाइक सवार ने साइड मार दी। जिसमें वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।