मुजफ्फरनगर : जनपद के भोपा रोड स्थित बिंदल डुप्लेक्स में जीएसटी की टीम ने जांच में 12 करोड़ के माल पर कर चोरी पकड़ी है। यहां टीम में शामिल 15 अधिकारी 24 घंटे तक जांच में जुटे रहे।
जनपद के भोपा रोड स्थित बिंदल डुप्लेक्स में जीएसटी की टीम ने जांच में 12 करोड़ के लगभग का ऐसा माल पकड़ा है, जिस पर कर चोरी की गई है। 15 अधिकारियों की टीम ने 24 घंटे तक लगातार जांच करने के बाद मौके पर ही 1.25 करोड़ जमा कराए।
पेपर मिल का रिकाॅर्ड विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। वाणिज्यकर विभाग की जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला ने बताया कि बिंदल डुप्लेक्स में जीएसटी के 15 अधिकारियों की टीम ने डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार सुबह 11 बजे जांच शुरु की थी। यह जांच बुधवार को सुबह 11 बजे तक चली।
24 घंटे चली जांच में मौके पर दर्शाया गया स्टॉक बहुत ज्यादा मिला। आईटीसी यानी इंपुट टेक्स क्रेडिट में अंतर पाया गया। खरीद और बिक्री में अंतर सामने आया। कुल मिलाकर मौके पर छह करोड़ के माल पर चोरी सामने आई।
जो रिकाॅर्ड कब्जे मे लिया गया है उसकी जांच चल रही है। लगभग 12 करोड़ के माल पर कर चोरी सामने आ सकती है। फिलहाल विभाग ने 1.25 करोड़ रुपया मौके पर ही जमा कराए। अभी जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।