मुजफ्फरनगर। जनपद में मिशन प्रेरणा को लेकर सदर विकास खण्ड का प्रेरणा ज्ञानोत्सव व प्रेरणा गोष्ठी का आयोजन बडे धूम-धाम से श्रीराम काॅलेज के सभागार में मनाया गया। जिसमें अतिथि वक्ताओं ने कहा कि मिशन प्रेरणा का मुख्य उददेश्य बच्चों की पढाई को बेहतर बनाने के साथ-साथ पढाई के लिये आकर्षित करना है और इसमें मूल-भूत कौशल शिक्षणों को विशेष ध्यान देने के साथ-साथ गणित व भाषा की बुनियादी क्षमता को विकसित करना है व विद्यालयों व सदर विकास खण्ड को प्रेरक ब्लाक बनाना है।

परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराम काॅलेज के सभागार में प्रेरणा ज्ञानोत्सव व प्रेरणा गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सदर ब्लाक प्रमुख अमित चैधरी, एसडीएम सदर दीपक कुमार, डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता अधिकारी अशोक कुमार, सदर खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार ने किया। इस दौरान बहादरपुर प्राइमरी विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वन्दना व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। महिला अध्यापिकाओं ने प्रेरणा मिशन के लोगो के साथ रंगोली बनाई और सदर ब्लाक को प्रेरक ब्लाक बनाने की शपथ ली।

कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर योगेश कुमार शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मार्च 2022 तक स्कूलों के 80 प्रतिशत बच्चों तथा प्रत्येक विकास खण्ड द्वारा फाउंडेशन लनिंग गोल्स प्राप्त करते हुये विकास खण्ड जनपद एवं मण्डल को प्रेरक घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होने बताया कि आज समस्त विकास खण्डों में प्रेरणा ज्ञानोत्सव मनाया जा रहा है जिसका मुख्य उददेश्य विद्यालयी शिक्षा का सुचारू क्रियांवन करना है।

एसडीएम सदर दीपक कुमार ने कहा कि शिक्षक छात्र-छात्राओं को रोचक शिक्षा की ओर ले जाये और शिक्षण कौशल बेहतर बनाकर प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करें। करोना काल में बच्चों की पढाई प्रभावित हुई है अब शिक्षा व्यवस्था को सुचारू कर विकास खण्ड को प्रेरक बनाने के लिये तेजी से कार्य करें। सदर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी ने कहा कि शिक्षक मेहनत से कार्य कर रहे है। कायाकल्प अभियान में स्कूलों की दशा व दिशा सुधरी है और मूल-भूत आवश्यकताओं की पूर्ति हुई जिसका लाभ बच्चों को मिल रहा हैं।

ज्ञानोत्सव कार्यक्रम व संगोष्ठी में इससे पूर्व सदर ब्लाक के विद्यालयों के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने अपने-अपने विद्यालयों की प्रगति व मिशन प्रेरणा को लेकर किये गये बदलाव के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। शिक्षण की कई विधियों को अध्यापकों ने साझा किया। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा जैन व एआरपी दीपा सिंघल ने संयुक्त रूप से किया, एआरपी दीवाकर शर्मा, नाथी राम, संध्या रानी, संगीता त्यागी पेरणा मित्तल ।

इस दौरान श्रीराम कालेज की प्रेरणा मित्तल व बी डी ओ सदर तुलसीराम प्रजापति,बीआरसी सदर बिलासपुर के समस्त कर्मचारी अधिकारी व सदर ब्लाक के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज अध्यापक, संकुल प्रभारी अध्यापक, विद्यालयों के प्रबंध समिति अध्यक्ष, अभिभावक व अन्य विभागों के कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित रहें। खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर योगेश कुमार शर्मा ने अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।