मुजफ्फरनगर। राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर शोक सभा का आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पहुंचकर मृतक शिक्षक धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी। राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर मंगलवार को राष्ट्रीय ध्वज के नीचे चंदौली निवासी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की हत्या पर शोक प्रकट किया गया। राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर पहुंचे शिक्षक व शिक्षिकाओं ने कैंडल जलाकर और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। पांचों मूल्यांकन केंद्रों से शिक्षक शोक सभा में पहुंचे। इस मौके पर संदीप कौशिक, सुचित्रा सैनी, ममता रानी, राहुल कुशवाहा, प्रीत वर्धन, संजीव जावला, आशीष द्विवेदी, सतेंद्र सैनी, मीनाक्षी आर्य, अंशु सिंह, साक्षी देशवाल, कैप्टन प्रवीण, विजय त्यागी, संजीव बालियान, नितिन कुमार आदि मौजूद रहे।