मुजफ्फरनगर। रोडवेज में चेकिंग और कर्मचारियों की लापरवाही का पता लगाने के लिए टीम बनाई गई हैं। मुख्यालय स्तर से तीन और क्षेत्रीय स्तर पर बनाई एक टीम ने चेकिंग कार्रवाई शुरू की हैं। इस दौरान कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी होगी। टीम के सदस्यों की वर्दी पर लगे कैमरे रिकार्डिंग करेंगे।
शासन ने रोडवेज बसों में कर्मचारियों की धींगामस्ती व उनकी लापरवाही पर अंकुश लगाने के लिए शासन स्तर से आदेश जारी हुए हैं। उप्र परिवहन निगम के मुख्यालय ने भी सख्त रवैया अपनाया हैं। मुख्यालय स्तर से तीन व क्षेत्रीय स्तर पर एक एक टीम बनाई गई हैं। टीम में एक यातायात निरीक्षक व दो कर्मचारी शामिल किए गए हैं। मुख्यालय स्तर वाली टीम पूरे प्रदेश में कहीं भी और कभी भी चेकिंग कर सकती हैं जबकि क्षेत्रीय टीम को क्षेत्र निर्धारित किया गया हैं।
क्षेत्रीय स्तरीय टीम अपनी कमिश्नरी स्तर पर चेकिंग कर सकती है। सहारनपुर कमिश्नरी क्षेत्र में मुजफ्फरनगर, खतौली, सहारनपुर, शामली, गंगोह, व छुटमलपुर परिवहन निगम डिपो की बसों की चेकिंग कर सकती हैं।
यदि चेकिंग के दौरान कोई यात्री बिना टिकट मिलता है तो उसको पांच सौ रुपये जुर्माना भुगतना होगा। साथ ही बस कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
मुजफ्फरनगर से तीर्थनगरी शुकतीर्थ के लिए मुजफ्फरनगर परिवहन निगम ने एक रोडवेज बस की सेवा का शुभारंभ किया है। यह बस दोपहर में एक बजे शुक्रताल के लिए रवाना होगी। वहां से तीन बजे दिल्ली जाएगी। रात में दिल्ली से सात बजे ऋषिकेश जाएगी। अगले दिन वापस मुजफ्फरनगर पहुंचेगी।
रोडवेज बसों में चेकिंग शुरू कर दी गई हैं। क्षेत्रीय टीम के अलावा एआरएम भुवनेश्वर कुमार खुद चेकिंग में लगे है। राज कुमार तोमर, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी, परिवहन निगम मुजफ्फरनगर डिपो।