नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया यदि वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही तो इसके पीछे की वजह जहां विराट कोहली और शुभमन गिल की बल्लेबाजी रही तो वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने अपनी ओपनिंग स्पेल में महफिल लूट ली। सिराज ने शुरुआती 4 ओवर में ही श्रीलंका के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज कर टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत की नींव रख दी थी।

हालांकि, पूरी कोशिश के बावजूद भी वह वनडे करियर का अपना पहला फाइफर (5 विकेट) नहीं ले पाए। सिराज ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 32 रन देकर 4 विकेट झटके और 1 रन आउट भी किया।

यानि श्रीलंका की आधी टीम को अकेले सिराज ने ही निपटा दिया। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस गेंदबाज की तारीफ की। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड की पिच पर जिस तरह से सिराज से गेंदबाजी की उसको देखकर भारत के फैंस की बुमराह की अनुपस्थिति की चिंताएं कम हुई होगी।

ऐसा नहीं है कि मोहम्मद सिराज की गेंजबाजी से केवल उनके साथी खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा ही प्रभावित हुए, बल्कि भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी उनकी खूब तारीफ की। कैफ ने ट्वीट कर सिराज की प्रशंसा की और उन्हें इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ बताया।

कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा “बल्लेबाज को स्लिप में किनारा दिलाने के लिए आपके पास स्किल्स और बड़ा दिल होना चाहिए। फ्लैट पिच पर विकेट हिट करना आना चाहिए। सिराज घर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ‘ब्रह्मास्त्र’ हैं।

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस देखकर मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज से टीम इंडिया की उम्मीद बढ़ गई है। बुमराह चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे। उनका चयन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया गया था, लेकिन उनकी चोट फिर से उबर आई और वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए।

इतना ही नहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैच के लिए भी टीम में उनका नाम नहीं है। ऐसे में मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज का इस फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए आने वाले समय में किसी वरदान से कम नहीं होगा।