अहमदाबाद. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार 11 फरवरी को खेला जाना है। इस मैच से पहले भारत के लिए खुशी की खबर आई है। भारतीय टीम के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ जो पहले मुकाबले से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे अब फिट हो चुके हैं। सीरीज की शुरुआत से पहले ही शिखर धवन, श्रेयस अय्यर के साथ कुल चार खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित पाया गया था।

कोविड-19 पाजिटिव पाए गए भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ अब इस वायरस से उबर चुके हैं और क्वारंटाइन से बाहर आ गए हैं। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को तीसरे वनडे में पारी का आगाज करेंगे, जिससे महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी के इस मैच में उतारे जाने की संभावना नहीं है।

रुतुराज न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में भी बेंच पर रहे थे और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर हुई वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के शुरू होने से महज चार दिन पहले कोविड-19 पाजिटिव पाया गया था जिससे वह व्यावहारिक रूप से सीरीज से बाहर हो गए थे। रुतुराज को टी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया है और पूरी संभावना है कि वह अब आगामी रणजी ट्राफी में अपने घरेलू राज्य के लिए खेलेंगे।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है। पहली मैच भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता था जबकि दूसरे मुकाबले में 44 रन से जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई।