चरथावल। किशनपुरा गांव में रात के समय बिस्तर पर सोए किशोर केशव को सांप ने डस लिया। शरीर में जहर फैलने से किशोर की आंखों की रोशनी चली गई। परिजन उपचार के लिए डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, लेकिन किशोर की मौत हो गई।

पीड़ित पिता संदीप ने बताया उनका पुत्र केशव बृहस्पतिवार रात को बेड पर सोया था। तड़के तीन बजे उसकी करवट के नीचे सांप आ गया। बच्चे ने करवट बदली तो तब तक सांप पैर की तरफ चला गया। हड़बड़ाहट में बच्चे की आंख खुली तो सांप ने उसके कान पर डस लिया। बच्चे के शोर मचाने के बाद दूसरे पलंग पर सो रही रही दादी बिरमवती और मां पूनम ने सांप को देखा। बच्चे के पेट में बैचेनी बढ़ने पर ले परिजन उसे जिला चिकित्सालय में लेकर गए। लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

किशोर के मृत घोषित करने के बावजूद परिजनों की तसल्ली नहीं हुई। परिजन उसे लेकर लेकर झांड फूंक वालों के यहां पहले रुड़की के भगवानपुर में लेकर गए। उसके बाद बुढ़ाना, बुड़ीना खुर्द एवं रामराज लेकर गए। बुड़ीना खुर्द में दवा पिलाई। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। शुक्रवार रात 11.30 बजे मृत को लेकर रामराज से लेकर गांव पहुंचे और शनिवार में शुकतीर्थ ले जाकर जल प्रवाह कर दिया।

एक कमरे में डबल बेड पर दो भाई सो रहे थे। उसके पास पलंग पर मां और दादी सो रही थी। केशव को सांप के डसने की घटना से कुछ देर पहले उसका छोटा भाई डबल बेड से उठकर मां पूनम के पास जाकर सो गया। इसी कारण उसकी जान बच गई। संदीप के चार पुत्रों में मृतक सबसे बड़ा था।