मुजफ्फरनगर. फुगाना के गांव सरनावली में 29 दिसंबर से लापता किशोर का शव काली नदी के पास मिला। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने हंगामा करते शव नहीं उठाने दिया। एसपी देहात ने पहुंच कर परिजनों को समझाया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सरनावली गांव निवासी सेवाराम का 13 वर्षीय बेटा मोहित 29 दिसंबर की शाम गांव के बाहर कोल्हू से पुराल लेने के लिए घर से गया था। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने फुगाना थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बृहस्पतिवार शाम किशोर का शव गांव के बाहर काली नदी किनारे मिला। लोगों ने शव देखा, तो किशोर के परिजनों को यह जानकारी दी। फुगाना पुलिस के साथ बुढ़ाना सीओ विनय गौतम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। उन्होंने हत्या करने कर शव फेंकने का आरोप लगाया।
बाद में एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। परिजनों ने हत्यारों को पकड़ने की मांग की। एसपी देहात ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तो परिजन मान गए। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसपी देहात ने बताया कि किशोर के शरीर पर कोई खुली चोट दिखाई नहीं दी है। किशोर की हत्या का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चल सकेगा। किशोर का शव मिलने के बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे। किशोर के शरीर पर चोट का निशान न होना पुलिस द्वारा बताया गया। ग्रामीणों का मानना था कि मोहित की हत्या गला दबाकर की गई। हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है।