फर्रुखाबाद। मंदिर से घर लौट रही किशोरी को ई-रिक्शा चालक ने बैठा लिया और बरेली हाईवे पर किसी गैरे ज में ले गया। वहां उसका एक अन्य साथी भी आ गया। दोनों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी गुरुवार को बढ़पुर मंदिर में दर्शन करने गई थी। वहां से लौटते समय मोहल्ला गुदड़ी ढुइयां निवासी तारिक के ई-रिक्शा पर बैठ गई। तारिक उसे नेकपुर चौरासी ओवरब्रिज के पास बरेली हाईवे पर ले गया और वहां किसी गैराज के पास उतार दिया।
इसी दौरान उसका एक अन्य ई-रिक्शा चालक साथी वहां आ गया। किशोरी ने सूनसान जगह लाने पर आपत्ति जताई तो दोनों आरोपितों ने उसे गैराज में खींच लिया और सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपितों ने उसके फटे हुए कपड़े बदलवा दिए। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। किशोरी किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर आई। घटना के बाद से उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है।
पीडि़ता के पिता ने तारिक व उसके अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने तारिक को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय ने बताया कि मेडिकल परीक्षण एवं साक्ष्य के आधार पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।