मुजफ्फरनगर. दोस्तों संग नहर में नहाने गये किशोर की पानी में डूबने से मौत हो गई। किशोर की नहर में डूबने से मौत होने पर संग गये दोस्तों में अफरातफरी मच गई।
थाना क्षेत्र के गांव पावटी निवासी तासिन का 15 वर्षीय पुत्र शाहनवाज गुरुवार की दोपहर में दोस्तों संग कुटेसरा नहर में नहाने गया था। तभी अचानक वह नहर में बने गहरे कुंड में चला गया।
दोस्तों ने उसकी तलाश की तो वह गहरे कुंड में मिला। दोस्तों ने उसे नहर से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। मृतक के परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इंकार कर दिया।