मुजफ्फरनगर। जिलेभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साह का माहौल है। मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। बृहस्पतिवार को भी श्रद्धालुओं ने व्रत रखा।
शहर के आत्मबोध योग आश्रम मंदिर, गोलोक धाम मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, गणपतिधाम, बालाजी धाम मंदिर, मनकामनेश्वर मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, शिवमूर्ति, हनुमान मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, शनिदेव मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूल मालाओं से सजाया गया । बृहस्पतिवार को भी श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी मनाई, जबकि श्रद्धालु शुक्रवार को भी त्योहार मनाएंगे। मंदिरों में पहुंचकर श्रद्धालु सेल्फी और फोटो लेते भी दिखाई दिए। रात के समय मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम हुए। श्रद्धालु देर रात तक कान्हा की भक्ति में डूबे रहे। भजन सुनाए गए। उधर, शासन के आदेश के बाद शिक्षण संस्थाओं में जन्माष्टमी की छुट्टी शुक्रवार को घोषित की गई है।