मेरठ। पिता की मौत का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर दो भाइयों ने पहले बेची जा चुकी जमीन को दोबारा बेच दिया। जमीन स्वामी को जानकारी हुई तो पुलिस से शिकायत की। जांच के बाद मामला सही पाया गया, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
यह है मामला
सिविल लाइंस थाना प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि 22 साल पहले कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव निवासी हुकुम सिंह ने क्षेत्र में स्थित अपनी जमीन सदर निवासी सपना गर्ग को बेची थी। इसमें दोनों बेटे अनिल और परमानंद गवाह थे। वर्ष 2004 में हुकुम सिंह की मौत हो गई थी। इसके 10 साल बाद परमानंद ने पिता की मौत का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाया और धोखाधड़ी से जमीन अपने नाम करा ली थी।
70 लाख में तीन लोगों को बेची जमीन
इसके बाद उसे 70 लाख में दोनों भाइयों ने तीन लोगों को बेच दिया था। फर्जी प्रमाण पत्र की शिकायत पर कंकरखेड़ा पुलिस ने परमानंद को जेल भेज दिया था। इधर, सपना गर्ग ने भी उनकी जमीन बेचने की शिकायत की थी। जांच के बाद सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपित भाई अनिल और परमानंद के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को आरोपित परमानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फरार आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है।