मुजफ्फरनगर। चीनी मिल में गन्ना तौल को लेकर पीनना और तितावी के किसानों के बीच तनाव बना हुआ है। पीनना और आसपास के गांवों के किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कहा कि तितावी के किसान बिना लाइन के गन्ना तौलते हैं। दूसरे गांव के किसानों के साथ झगड़ा किया जाता है।
सोमवार को पीनना, अमीरनगर, जागाहेडी, लड़वा, नसीरपुर और बरवाला समेत 15 से अधिक गांव के किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया। डीएम चंद्रभूषण सिंह को ज्ञापन देते हुए किसानों ने कहा कि वह तितावी शुगर मिल के गेट पर गन्ना सप्लाई करते हैं। लेकिन तितावी के किसान दूसरे गांव के किसानों के साथ अभद्रता करते हैं। बिना लाइन के गन्ना तौलते हैं और झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। अपनी शिफ्ट में गन्ना नहीं तौलते।
इससे मिल में अव्यवस्था रहती है। डीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि सभी किसानों के साथ चीनी मिल में समान व्यवहार किया जाएगा। किसान संजोग, सनोज, प्रविंद्र, अनिल, उपेंद्र, महिपाल, बिजेंद्र बरवाला, महावीर, रामपाल, अमरीश, परमेंद्र, राकेश, संजय, गंगा सिंह, विक्रांत, अजेंद्र कुमार, नसीरपुर के देवेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, प्रियंक सिंह, नितिन, रमेश, ओमपाल, सुरेशपाल, संदीप, विशाल, कपिल, जफरपुर के पवन, राजवीर आदि शामिल रहे।
चार मार्च को मिल में तौल को लेकर किसानों के बीच झगड़ा हो गया था। तितावी और अन्य गांव के किसान आमने-सामने आ गए थे। किसानों ने मिल परिसर में तौल बंद कराकर जाम लगा दिया था। एसडीएम सदर परमानंद झा ने नियमानुसार व्यवस्था का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है।