मुजफ्फरनगर। क्षेत्र में बदमाशों का आतंक व्याप्त हो गया है। बाइक सवार बदमाश दिन दहाड़े भीड़ के बीच युवक का मोबाईल फोन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर दे दी।
बुढ़ाना क्षेत्र में अचानक अपराधों की बाढ़ आ गई है। बदमाश बेखोफ होकर दिन दहाड़े भीड़ के बीच घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। कोतवाली बुढ़ाना के गांव उकावली निवासी इमरान पुत्र शौकीन कांधला रोड पर नगर पंचायत कार्यालय के निकट एक निजी डाक्टर के क्लिनिक पर अपने भाई से मिलने आया था। जो क्लिनिक के बाहर खड़ा होकर अपने मोबाईल फोन से बात कर रहा था। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां आए। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने इमरान का मोबाईल फोन छपटा मारकर छीन लिया और फरार हो गए। कुछ लोगों ने बाइकों से बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन कोई सफलता नही मिली। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बदमाशों की शिनाख्त करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फूटेज खंगाली। पीड़ित युवक द्वारा घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।