मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 23 जनवरी (रविवार) को दो सत्रों में क्रमशः (पूर्वाह्न 10ः00 बजे से 12ः30 बजे तक व अपराह्न 02ः30 बजे से 05ः00 बजे तक) जनपद मुजफ्फरनगर के 21 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2021 की परीक्षा के सफल संचालन हेतु चौधरी चरण सिंह जिला पंचायत सभागार कलेक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर श्री चन्द्रभूषण सिंह द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिये किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की पाठ्य-सामग्री, कैलकुलेटर, डॉकुपेन, स्लाइड रूलर, लॉग टेबल तथा कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलैक्ट्रानिक किसी भी प्रकार की घडीं, मुद्रित अथवा लिखित सामग्री, कागज के टुकडे, मोबाइल फोन, पेजर अथवा किसी भी प्रकार का उपकरण परीक्षा कक्ष में लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर कोविड हैल्प डेस्क बनाया जाये। पर्याप्त मात्रा मे थर्मल स्कैनर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। पर्याप्त मात्रा में आक्सीमीटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। प्रत्येक परीक्षा कक्ष मे हैडं सैनिटाइजर रखे जाये।
कुछ अतिरिक्त सर्जिकल मास्क रखे जाये, जो अभ्यर्थियों द्वारा भूल जाने पर उन्हे उपलब्ध कराया जा सके। अभ्यर्थियो को उचित दूरी पर बैठाया जाये। गेट पर सभी अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली जाएगी। छात्रों के मोबाइल/बैग आदि को जमा करने की उचित व्यवस्था यथा अलग से क्लॉक रूम की व्यवस्था केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा की जाएगी तथा बैग/मोबाइल रख-रखाव हेतु स्टीकर व रबर बैंड से बांधकर सुरक्षित रखा जाए तथा क्लॉक रूम द्वारा किसी भी परीक्षार्थी से कोई शुल्क कदापि न लिया जाए जिससे कि परीक्षा समाप्ति के उपरान्त किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। परीक्षा केन्द्रो पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था कराते हुए दो कक्ष निरीक्षको एवं स्टेटिक मजिस्टंेªट की उपस्थिति में प्रश्न पत्र खोले जाएंगें। किसी भी परीक्षार्थी कों परीक्षा समाप्ति से पूर्व बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। कक्ष निरीक्षक परीक्षार्थियों से ओ0एम0आर0 शीट की प्रविष्टि सावधानीपूर्वक भरवाएंगे जिससे कि दूसरी ओ0एम0आर0 शीट देने की स्थिति उत्पन्न न हो।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी परीक्षा केंन्द्रों को 06 सैक्टरों में बांटकर सैक्टर मजिस्ट्रेट्स की तैनाती कर दी गयी है इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक एक स्टेटिक मैजिस्ट्रेट व एक एक पर्यवेक्षक शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन से नियुक्त किये गये है। उपस्थिति पत्रक पर (ओ0एम0आर0 ) का क्रमांक, पुस्तिका की सीरीज, आवेदक के हस्ताक्षर अनिवार्य है। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में कोई भी फोटो स्टेट की दुकान खुली नहीं रहेगी। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर वीडियोग्राफी करायी जाएगी। समस्त स्टेटिक मैजिस्ट्रेट्स परीक्षा प्रारम्भ होने से दो घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्रो पर अनिवार्य रूप से पहंुचेगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर भौतिक संसाधन यथा विद्युत/जेनरेटर, शुद्व पेयजल, प्रसाधन आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाए।
आज की बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा की गयी उक्त बैठक में, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), डिप्टी कलेक्टर द्वितीय अभिषेक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज मुजफ्फरनगर, एवं समस्त सैक्टर मजिस्ट्रेट्स तथा समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स, समस्त पर्यवेक्षक, समस्त केन्द्र व्यवस्थापक तथा अन्य समस्त अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक के अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।