मुजफ्फरनगर। एक करोड़ दस लाख की सरेआम लूट के मामले में फरार एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में आत्म समर्पण कर जेल चला गया। पुलिस ने उसे रिमांड पर लाने की कार्रवाई शुरू की है। इस मामले में अभी एक अन्य आरोपी फरार हैं।

पांच अक्तूबर की सुबह गांधी कालोनी निवासी कपड़ा व्यापारी व मनी एक्सचेंज करने वाले अर्पित जग्गा स्कूटी पर दुकान पर जा रहे थे। अंसारी रोड पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने हमला कर उनसे दो बैग में रखे एक करोड़ दस लाख की रकम लूट ली थी। जबकि व्यापारी ने पहले तीन चार लाख की लूट होना बताया था, बाद में शाम को पूरी रकम की जानकारी दी थी। पुलिस ने आठ अक्तूबर को घटना का खुलासा कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस का दावा था कि घटना में सात बदमाश शामिल रहे थे, जिनमें से दो फरार थे। बताया गया कि एक बदमाश वहलना निवासी विकास ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। जबकि उसका साथी रहमतनगर खालापार निवासी उजैफा अभी फरार है। पुलिस उसे तलाश रही हैं। बताया गया कि पुलिस ने कोर्ट में समर्पण करने वाले अपराधी को रिमांड पर लाने की कार्रवाई शुरू की हैं। पुलिस को इस मामले में अभी लगभग छह लाख रुपये की बरामदगी करनी है।