मुजफ्फरनगर। शहर से सटे सिसौना गांव में दिल्ली-देहरादून हाईवे की जमीन बनाए गए भाकियू अंबावता के कार्यालय को प्रशासन ने ढहा दिया। अधिग्रहित 400 मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था, जिसे प्रशासन ने मुक्त करा दिया है।
एनएचएआई के अधिकारियों ने डीएम सीबी सिंह को शिकायत की थी कि सिसौना में अधिग्रहित 400 वर्ग मीटर जमीन पर इनाम सादिक ने कब्जा कर चार दुकानें बनाई है। लगभग ढाई वर्षो से अवैध कब्जा चला आ रहा था। डीएम ने जांच के लिए एसडीएम सदर को मौके पर भेजा तो शिकायत सही पाई गई। बनाई गई दुकानों में भाकियू अंबावता का कार्यालय चलाया जा रहा था। डीएम के निर्देश पर तहसील की टीम छपार पुलिस के साथ बुल्डोजर लेकर पहुंची। एसडीएम सदर की मौजूदगी में समस्त अवैध निर्माण का ध्वस्त कराया गया। चारों दुकानों को ध्वस्त करने के साथ ही कब्जाई जमीन भी खाली कराई गई। इस दौरान भाकियू अंबावता के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि अधिग्रहित जमीन का मुआवजा लेने के बाद कब्जा किया गया था, जिसे मुक्त कराया गया।