मुजफ्फरनगर। मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। रात का न्यूनतम तापमान घटकर 13.8 डिग्री तक पहुंच गया है। इस साल सर्दी की यह सबसे ठंडी रात रही। वायू प्रदूषण में भी इजाफा हुआ और एक्यूआई 261 पर पहुंच गया, जबकि सुबह से आसमान कोहरे की चादर में ढका हुआ है।
रविवार रात का तापमान घटकर 13.8 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि इससे पहले शनिवार रात को पारा 14 डिग्री बना हुआ था। सोमवार सुबह कोहरे का असर रहा और धूप नहीं खिली। रविवार दिन में तापमान 26.8 डिग्री बना रहा। पांच नवंबर के बाद से दिन का तापमान 30 डिग्री के नीचे बना हुआ है।
एक्यूआई घटा, लेकिन खराब है मौसम की सेहत शनिवार को एक्यूआई का स्तर 383 तक पहुंच गया था। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक घटकर 211 पर पहुंच गया। लेकिन सोमवार को इसमें फिर इजाफा हुआ। प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने एंटी स्माग गन से छिड़काव कराया। वायु प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए छिड़काव को टैंकरों की भी सहायता ली गई। दोपहर के समय भी धूप नहीं निकली।
कोयले की अंगीठी से दूर रहे सांस के रोगी वायु प्रदूषण बढ़ने और स्मॉग छाने के कारण सांस और दमा रोगियों की दिक्कत बढ़ रही है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. योगेन्द्र त्रिखा का कहना है कि जिन घरों में सांस और दमा के रोगी रहते हैं, वहां कोयले की अंगीठी खतरनाक हो सकती है। वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण सांस के रोगियों को दिक्कत हो सकती है। इसलिए बेहतर है कि सांस के रोगी सुबह और शाम में घरों से कम बाहर न निकलें। यदि निकलें तो मास्क का प्रयोग करें।
इस तरह रही हवा की गुणवत्ता
18 नवंबर-261
17 नवंबर -211
16 नवंबर- 383
15 नवंबर -338
14 नवंबर- 275
13 नवंबर -291
12 नवंबर -265
11 नवंबर -240