मुजफ्फरनगर। लखीमपुर खीरी कांड में मारे गए किसानों की अस्थि कलश यात्रा जनपद मुजफ्फरनगर की तीर्थ नगरी शुकतीर्थ पहुंची। भाकियू कार्यकर्ताओं ने मंत्रोंच्चारण के बीच अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया। इस दौरान किसानों के जयकारों से नगर गुंजयमान हो गया। किसानों व पत्रकार की अस्थि कलश यात्रा के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि लखीमपुर घटना में हमारे किसानों ने अपनी शहादत दी है, किसानों का यह बलिदान हमेशा इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा।

भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि हम चाहते हैं की सरकार दो कदम पीछे हटाए तो किसान संगठन भी अपना एक कदम पीछे हटा लेगा। बातचीत के जरिए मसले को सुलझाया जा सकता है, लेकिन सरकार इस मामले को सुलझाना नहीं चाहती। सरकार की दमनकारी नीति से परेशान होकर किसान पिछले कई महीनों से दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं। हम चाहते हैं कि सरकार किसानों से बातचीत कर इस मसले को सुलझाए।

भाकियू से भाजपा में गए राजू अहलावत के सवाल पर भाकियू सुप्रीमो ने कहा कि हमें किसान संगठन को धोखा देकर तन मन धन से भाजपा की सेवा करें। लेकिन भागना मत, किसान को धोखा देने वाले कभी सुखी नही रहे। गद्दारों को आने वाली नस्ले कभी माफ नही करेगी। धीरज लाटियान, योगेश शर्मा, विकास डायरेक्टर, सर्वेंद्र राठी, सुरेंद्र चौधरी, अशोक, हवा सिंह, सतवीर बाबा, पलविंदर सरदार, अनुज पहलवान, बिट्टू, मुकेंद्र, प्रधान संदीप तोमर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>