लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों के अस्थि कलश गाजीपुर बॉर्डर से मुजफ्फरनगर पहुंचा हैं। इनका विसर्जन बुधवार को शुकतीर्थ में किया जाएगा। इससे पूर्व शामली और सहारनपुर में भ्रमण के बाद मंगलवार देर शाम अस्थि कलश मुजफ्फरनगर के भाकियू जिला कार्यालय पर रखे जाएंगे।
भारतीय किसान यूनियन के निवर्तमान जिला अध्यक्ष धीरज लटियान ने बताया कि लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों के अस्थि कलश लेकर वह स्वयं और अमित जड़ौदा 10 बजे गाजीपुर बॉर्डर से रवाना हुए। सबसे पहले अस्थि कलश मुजफ्फरनगर में बिटावदा गांव में पहुंचा। यहां बुढ़ाना तहसील के निवर्तमान अध्यक्ष अनुज बालियान वह भाकियू के अन्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पुष्प वर्षा कर लखीमपुर कांड के शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी। यहां से अस्थि कलश शामली जिले के कांधला के लिए रवाना हो गया है। भाकियू नेता धीरज लाटियान ने बताया कि शहीद किसानों का अस्थिकलश शामली और सहारनपुर जिले में भ्रमण करने के बाद शाम को मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय पर रखा जाएगा, जहां किसान अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। उसके बाद बुधवार को सुबह 10 बजे अस्थिकलश को महाभारत कालीन शुकतीर्थ में ले जाकर विसर्जित किया जाएगा।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>