मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ आज वही हो रहा है जो उनके साथ 90 के दशक में हुआ था। उनको घरों, दफ्तरों और सड़को पर निशाना बनाया जा रहा है, उनकी हत्याएं की जा रही हैं। यह मानवता और देश के खिलाफ है और इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी फाइल्स फिल्म को लेकर पूरे देश में 20 दिनों तक प्रोपेगेंडा चलाया गया। लेकिन कश्मीरियों के हालात जस के तस है। आप जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कश्मीर में हो रही हत्या एवं पलायन को केंद्र सरकार किसी हाल में भी रोके।

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय आह्वान पर सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौपा और वही जिला सहसंयोजिका गजाला सिद्दीकी व जिला सचिव तसव्वुर हुसैन ने कहा कि इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर में पिछले एक महीने में कई टारगेट फिलिंग के मामले सामने आये हैं। राहुल भट्ट, रियाज अहमद, सैफुल्लाह कादरी, अमरीन अड्ड, शिक्षिका रजनी बाला और बैंक मैनेजर विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिला कोषाध्यक्ष वासी खैरी व जिला मीडिया प्रभारी संजीव मान ने कहा कि इस तरह की घटनाओ से कश्मीरी पंडित डरे और सहमे हुए हैं। वो फिर से घाटी से पलायन कर रहे हैं। दहशत के माहौल में रोजी, रोजगार, और व्यापार छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं।

आप जिला संगठन प्रभारी अजय चौधरी नगर अध्यक्ष सरदार जसकरण सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी आपसे निवेदन करती है। कि कश्मीर के हालात में सुधार के लिए और कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतेजाम किये जाए। आये दिन कश्मीरी पंडितों की हत्याएं रोकने के लिए आंतकियों के खिलाफ सख्त करवाई के आदेश जारी किये जाए जिससे पंडितों की सुरक्षा हो सके, उन्हें पलायन ना करना पड़े और वो सुरक्षित माहौल में अपने परिवार सहित गुजर बसर कर सके। वहीं इसी दौरान आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर व कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हुए।