नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित बिजनेस परिवारों में से एक अंबानी परिवार है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के तीन बच्चे हैं जिनमें से दो की शादी हो चुकी है और एक की होने वाली है. इस बिजनेस कपल के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी, श्लोका मेहता प्रेग्नेंट हैं, जल्द दूसरी बार मां बनने वाली हैं. श्लोका मेहता ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान एनएमएसीसी के लॉन्च पर किया था जिसके बाद उन्हें कई बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया है. अब, सोशल मीडिया पर श्लोका मेहता की नई तस्वीर सामने आई है और वायरल हो रही है जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ हँसती हुई, बहुत खुश नजर आ रही हैं. बता दें कि ये तस्वीर उनके बेबी शावर यानी गोद भराई की है. आप भी इस फोटो को जरूर देखें…

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, श्लोका मेहता की नई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो अपनी सहेलियों के साथ पोज कर रही हैं. बता दें कि ये फोटो अंबानी परिवार की बड़ी बहू के बेबी शावर यानी उनकी गोद भराई की है, जो उनके बेटे पृथ्वी के दोस्तों की मांओं ने उनके लिए ऑर्गनाइज किया था. इस ग्रुप फोटो में आप देख सकते हैं कि श्लोका ने एक मिड-लेंथ ड्रेस पहनी हुई है और उनके सिर पर भी फूलों का एक टियारा है.

पिछले कुछ समय में श्लोका मेहता को कई बार पब्लिक में स्पॉट किया गया जहां वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं. NMACC के लॉन्च के बाद से श्लोका को कई बार उनके परिवार की टीम मुंबई इंडियन्स के आईपीएल मैच और प्रैक्टिसेज में स्पॉट किया गया है और दो-तीन बार उन्हें अपने पति के साथ सिद्धिविनायक मंदिर जाते हुए भी देखा गया है.