नई दिल्ली. Flipkart ने भारत में 3 अक्टूबर को अपनी 2021 Big Billion Days sale निर्धारित की है और हर साल की तरह, आईफोन भी चर्चा में रहने वाला है. Flipkart सेल में आईफोन पर भारी डिस्काउंट मिलता है. इस साल भी आईफोन्स पर गजब ऑफर्स आएंगे. सेल से पहले ही कंपनी ने एक पोस्टर जारी कर iPhone 12 पर डिस्काउंट का खुलासा कर दिया है. फ्लिपकार्ट ने ट्विटर पर iPhone 12 की सेल प्राइस दिखाकर एक वीडियो शेयर किया.

iPhone 12 को भारत में 65,900 रुपये की कीमत में बेचा जाता है. लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में इसको 49,999 रुपये में बेचा जाएगा. यानी 15,901 का डिस्काउंट.

आईफोन 12 में 2523 x 1170 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.1 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है. स्क्रीन 625 निट्स की ब्राइटनेस, एचडीआर सपोर्ट और 460 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है. फोन Apple A14 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है और इसमें 12 + 12MP का डुअल-कैमरा सिस्टम है.

चीनी बाजार में आईफोन 12 की कीमत कम हुई है. फोन पर 310 डॉलर (22,863 रुपये) कम हो गए हैं. फोन पहले चीन में 1,054 डॉलर (77,736 रुपये) में बिक रहा था. लेकिन कीमत में कटौती के बाद, यह 744 डॉलर (54,872 रुपये) जितनी कम कीमत पर उपलब्ध है.