आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है. इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ियों ने गलती नहीं की तो पाक टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं.
विराट को गलत फैसलों से बचना होगा’
हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने रविवार को खलीज टाइम्स से कहा कि भारत के कप्तान विराट कोहली द्वारा खराब फैसले लेने से स्थिति थोड़ी अलग हो सकती है. उन्होंने कहा कि मेरे ख्याल से पाकिस्तान चाहे कितना भी अच्छा खेल ले अगर भारतीय खिलाड़ियों ने गलती नहीं की, तो पाक टीम के लिए मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा.
पाक टीम के सेलेक्शन पर सवाल
लतीफ ने कहा कि विराट कोहली दुनिया के कुछ बेस्ट क्रिकेटरों में से एक हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ गलत टीम सेलेक्शन उनके भी मुसीबत साबित हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘हमें देखना होगा कि टॉस जीतने पर विराट क्या करते है और वह किस टीम के साथ मैदान पर उतरते है.’
कई साल बाद भारत-पाक मैच
टी-20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान की आखिरी टक्कर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के दौरान हुई थी. हालांकि वर्ल्ड कप 2019 के वक्त इन दोनों टीमों ने आपस में वनडे मैच खेला था.
टीम इंडिया को हराने में नाकाम रहा पाक
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई है. वनडे वर्ल्ड कप में भारत हमेशा पाक टीम पर हावी रहा है. अब देखना होगा कि रविवार को कौन सी टीम बाजी मारती है.