नई दिल्ली. पंजाब किंग्स ने आईपीएल के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रन से हरा दिया. प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए पंजाब को यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी था. पीबीकेएस ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 9 विकेट पर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में आरसीबी की टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी और 54 रन से मुकाबला गंवा बैठी. इस मैच में काली बिल्ली भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. आरसीबी की टीम जब लक्ष्य का पीछ कर रही थी, तभी पहले ओवर की तीसरी गेंद के बाद कुछ देर के लिए मैच को रोक दिया गया.
दरअसल, आरसीबी की पारी का पहला ओवर स्पिनर हरप्रीत बरार लेकर आए. हरप्रीत ने अभी तीन ही गेंद डाली थी कि स्ट्राइक छोर पर मौजूद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने रनअप पर आ चुके बरार को हाथ देकर रोक दिया. कुछ देर के लिए किसी को समझ नहीं आया कि आखिर डुप्लेसी ने ऐसा क्यों किया. तभी टेलीविजन स्क्रीन पर काली बिल्ली को दिखाया गया. सफेद धब्बों वाली काली बिल्ली साइट स्क्रीन पर आराम से बैठी हुई थी. हालांकि कुछ देर के बाद वह वहां से टहलते हुए चली गई. ये सब देखकर डुप्लेसी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. बिल्ली की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग उसको लेकर तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं.
क्या होती है साइट स्क्रीन ?
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में बिल्ली जहां बैठी थी, उसे साइट स्क्रीन कहा जाता है. अब सवाल ये उठता है कि आखिर साइट स्क्रीन होती क्या है. चलिए हम आपको बताते हैं. दरअसल, साइट स्क्रीन गेंदबाज और अंपायर की पीठ के पीछे एक दीवार जैसा हिस्सा होता है. लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में वह काले रंग का होता है जबकि टेस्ट में इसका रंग सफेद होता है. यह बल्लेबाज को गेंद पर ध्यान देने के लिए होता है. इस एरिया में दर्शकों के बैठने या टहलने की मनाही होती है.