मुज़फ्फरनगर : शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पलड़ा के पास स्थित एक बाग में 48 वर्षीय व्यक्ति फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। थाना क्षेत्र के गांव पलड़ा निवासी 48 वर्षीय रईस गांव के पास स्थित एक बाग में पेड़ पर लटका हुआ मिला । उधर से गुजर रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस व ग्रामीणों को दी।
पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को नीचे उतार कर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गृह क्लेश व कर्ज के चलते परेशान था।
ग्रामीणों का मानना है कि गृह क्लेश व कर्ज के चलते उसने आत्महत्या की है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक लोक निर्माण विभाग में कार्यरत था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी के लिए भिजवा दिया।