मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी में आज सुबह एक युवक की लाश उसके ही घर में फांसी पर लटकी मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी।

पुलिस के अनुसार रामपुरी निवासी युवक का बीती रात किसी बात को लेकर अपने पिता के साथ विवाद हुआ था। बताया गया है कि रात में ही उसने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार जनों ने फांसी लगा उसका शव देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ग्रह क्लेश के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद से ही मृतक का पिता मौके से फरार है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और फरार पिता की तलाश के साथ मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में देर रात एक 22 वर्षीय युवक नितिन ने प्रेमप्रसंग के चलते फाँसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक युवक नितिन ग्रह क्लेश के चलते पिछले काफी समय से अपने परिवार से अलग किराए के मकान पर रहता था।

पुलिस के मुताबिक बुधवार की देर रात नितिन ने अपने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की सुबह दिन निकलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टिया मामला प्रेमप्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस इस मामले में मृतक युवक के मोबाईल की भी जाँच कर रही है। जिससे आत्महत्या के कारणों का पता चल सके।

वहलना मंदिर में हुई चोरी के मामले का जल्द होगा खुलासा, पुलिस ने एक पकडा

मुजफ्फरनगर। वहलना स्थित दिगंबर जैन मंदिर से कुजिया की चोरी के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
सोमवार को पूर्व शहर कोतवाली क्षेत्र के वहलना में स्थित श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मन्दिर से सोने की कुंजिया चोरी कर ली गई थी। चोरी हुई कुंजियों की कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई गयी है। प्रबंधं समिति के महामंत्री ने थाने पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों कुंजियों को मन्दिर में काफी तलाश किया गया। उसके बाद मन्दिर के अन्दर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चैक किया गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक व्यक्ति दोनों कुंजियों के पास गया था। उस पर कुंजियों को चोरी का शक जताया गया। वह युवक स्कूटी पर सवार होकर मन्दिर में आया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच करने के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस का दावा है कि मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।

शिक्षकों व दिव्यांगों को दी गई सडक सुरक्षा के बारे में जानकारी

मुजफ्फरनगर। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह के अंतर्गत शिक्षकों व दिव्यांगजनो को सड़क सुरक्षा के बारे में एआरटीओ प्रर्वतन विनीत मिश्रा व आरआई अनुराग वर्मा ने जानकारी दी।
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग के द्वारा विभिन्न जगहों एवं शहर के चैराहों पर एआरटीओ विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसी कडी में आज परिवहन विभाग द्वारा एआरटीओ कार्यलय पर एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा व आरआई अनुराग वर्मा ने जिले के विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक एवं दिव्यांगजों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस दौरान बताया गया कि दो पहिया वाहन चालाक व पीछे बैठने वाला व्यक्ति भी हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। मानक के अनुरूप ही हेलमेट पहने क्योंकि यह सर पर भारी चोटों की संभावना को 70 प्रतिशत तक कम करता है। बाइक चलाते समय स्टंट न करें,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें,वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान अवश्य रखें। वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें और हमेशा दो पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर पैदल चलते समय हमें बहुत सी सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे स्कूल बस से या सड़क पर बस से उतरते समय बस के पूरी तरह रुकने पर ही बस से उतरे, सड़क पर पैदल चलते समय साइडवाक का प्रयोग करें, सड़क क्रॉस करते समय जेब्रा लाइन का प्रयोग करें जहां जेब्रा लाइन न हो वहां दोनों तरफ के ट्रैफिक को सावधानी पूर्वक देखें और सड़क पार करें जब ट्रैफिक रुका हुआ हो,पैदल सड़क पार करते समय कानों में ईयर फोन का प्रयोग बिल्कुल भी न करें।
प्रशिक्षण के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन कुमार विनीत मिश्रा ने कहा कि शिक्षक एक छात्र की अच्छी तरीके से नीव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सभी शिक्षक यहां से जाकर अपने अपने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान कर सकें। इसी के साथ साथ इस कार्यक्रम में आए दिव्यांगजनों को भी सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। कार्यक्रम में एआरटीओ विनीत मिश्रा,अनुराग शर्मा, टीनू बाबू, शोबि सहित दर्जनों शिक्षक व दिव्यांग मोजूद रहे।