मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली के वहलना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला। वह बृहस्पतिवार की रात फैक्टरी में जाने की बात कहकर घर से निकला था।
वहलना निवासी जय कुमार उर्फ जोनी ( 35 ) क्षेत्र में ही किसी फैक्टरी में मजदूरी करता था। बृहस्पतिवार को वह फैक्टरी में ड्यूटी करने के बाद रात में घर पहुंचा। रात 9:30 बजे दोबारा फैक्टरी में जाने की बात कह कर साइकिल लेकर घर से चल दिया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह तक घर नहीं लौटा। परिजन समझते रहे कि वह फैक्टरी में ही काम कर रहा होगा। दोपहर तक भी नहीं लौटने पर चिंतित परिजनों ने पता किया तो जानकारी मिली कि वह फैक्टरी में रात में पहुंचा ही नहीं था।
इसके बाद सूचना पुलिस को देकर उसकी तलाश शुरू की गई। शाम को वहलना के पास ही एक नाले में उसका शव पड़ा मिला। उसकी साइकिल भी नाले के ऊपर ही पड़ी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि संभवत: युवक किसी तरह नाले में गिर गया और उठ नहीं पाया हो, जिससे उसकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।