मेरठ।   ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरानगर निवासी भाजपा कार्यकर्ता नरेंद्र गर्ग उर्फ गुड्डू के बेटे अमन गर्ग (30) का शव गंगनहर स्थित भोला की झाल में मिला है। अमन सोमवार शाम से लापता था। उसकी बाइक सरधना थाना क्षेत्र के अटेरना गंग नहर पुल पर मिली है। जानी थाना पुलिस ने पहचान होने के बाद मोर्चरी भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस का कहना है कि अटेरना पुल से गंगनहर में कूदकर अमन ने जान दी है। कूदने से पहले उसने अपने दोस्त मोनू को व्हाट्सएप पर चार बजे कॉल भी किया है। मोनू से पूछताछ की जाएगी कि उसने कॉल करके क्या बताया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

इंदिरानगर निवासी नरेंद्र गर्ग भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं। उनके बेटे अमन गर्ग की शादी एक साल पहले ही हुई थी। अमन एक दुकान पर नौकरी करता था। अमन सोमवार तीन फरवरी की शाम को कुछ देर में आने की बात कहकर घर से निकला था। जिसके बाद वापस नहीं आया। परिजनों ने पहले पड़ोस और रिश्तेदारी में तलाश की, लेकिन नहीं मिला। नरेंद्र गर्ग ने इसकी जानकारी भाजपा नेता राकेश गौड़ और पूर्व पार्षद विपिन जिंदल, वर्तमान पार्षद अनिल वर्मा को दी। सोमवार देर शाम सात बजे लोग एकत्र होकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और अमन की गुमशुदगी दर्ज कराई।

ब्रह्मपुरी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल करनी शुरू की। सरधना के अटेरना गंगनहर पुल पर अमन की बाइक बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अमन ने अटेरना पुल से गंगनहर में कूदकर जान दी है।

मंगलवार को गंगनहर की भोला की झाल पर पीएसी के स्टीमर, एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से तलाश की और शव मिलने पर उसे बाहर निकाला। जानी पुलिस ने ब्रह्मपुरी पुलिस को इस बारे में बताया। परिजनों के अलावा राकेश गौड, विपिन जिंदल, पार्षद अनिल वर्मा समेत सभी लोग भोला की झाल पर पहुंचे। उन्होंने शव की पहचान अमन गर्ग के रूप में की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नौकरी छूटने से आहत था अमन
पार्षद अनिल वर्मा ने बताया कि अमन एक दुकान पर नौकरी करता था। कुछ समय से उसकी नौकरी भी छूट गई थी। नौकरी नहीं मिलने से वह बहुत आहत था। मौत का कारण नौकरी छूटना भी हो सकता है।

मोनू खोलेगा मौत का राज
अमन गर्ग ने मोनू को व्हाट्सएप पर सोमवार शाम को चार बजे कॉल की थी। मोनू से उसकी कुछ देर बात भी हुई। आखिर क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी पुलिस मोनू को हिरासत में लेकर करेगी। अमन के मोबाइल नंबर की सीडीआर भी निकाली जा रही है। आखिरी लोकेशन भी पुलिस देख रही है।

ये बोले एसएसपी
पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रथम दृष्टया अटेरना पुल के गंगनहर में कूदने की जानकारी मिली है। एसपी सिटी का जांच करने के निर्देश दिए हैं।
– डा. विपिन ताडा, एसएसपी, मेरठ