नई दिल्ली: शादियों में हर तरह के लोग देखने को मिल जाते हैं. यहां तक कि दूल्हा-दुल्हन भी सब अलग-अलग तरीके के होते हैं. सोशल मीडिया पर कई तरह के वेडिंग वीडियो वायरल 000000000 होते रहते हैं, जिनमें दूल्हा-दुल्हन, उनके नाते-रिश्तेदारों और दोस्तों के विविध अंदाज देखने को मिल जाते हैं. इस वीडियो में दुल्हन काफी नाराज लग रही है.
स्टेज पर गुस्सा हुई दुल्हन
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियो की धूम मची रहती है. कुछ वीडियो बहुत फनी होते हैं तो कुछ में दोनों अपने डांस मूव्स से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. शादी में कई तरह की बातें होती हैं. कभी-कभी उन बातों से दूल्हा या दुल्हन का मन खराब हो जाता है और उनका गुस्सा झलकने लगता है. इस वेडिंग वीडियो में भी दुल्हन काफी नाराज लग रही है.
वरमाला से करने लगी खिलवाड़
दुल्हन के चेहरे पर गुस्सा साफ तौर पर नजर आ रहा है दूल्हा भी उसे देखकर घबरा सा रहा है. दुल्हन के चेहरे से ही उसका गुस्सा झलक रहा है और वो उसी गुस्से में हाथ में पकड़ी हुई वरमाला से खेलने लग जाती है. इस खेल के चक्कर में वरमाला से फूल तक झड़ने लग जाते हैं. आस-पास मौजूद लोगों को भी उसके गुस्से का अंदाजा हो जाता है.
पूरे वीडियो में दुल्हन के गुस्से का कारण नहीं पता चल सका है. कमेंट में लोग फनी इमोजी से अपना रिएक्शन दे रहे हैं.