नई दिल्ली. कभी ट्रैफिक जाम और कभी कार को बिना स्टार्ट किए ही फीचर्स का उपयोग करने पर कार की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है। अगर आप भी कार में बैठे-बैठे फीचर्स का उपयोग करते हैं या फिर ट्रैफिक में फंसने के कारण बार-बार कार को बंद और स्टार्ट करते हैं तो भी बैटरी पर लोड पड़ता है। जिसके कारण कई बार बैटरी डिस्चार्ज भी हो जाती है। ऐसे समय में बैटरी को किस तरह से चार्ज किया जाता है। इस खबर में हम आपको बता रहे हैं।
अगर बीच सफर में कार बंद हो जाए तो संभव है कि कार की बैटरी डिस्चार्ज हो गई हो। जिसके बाद कार की बैटरी को दोबारा चार्ज करने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है। इनमें जंपर केबल, चार्ज बैटरी वाली दूसरी कार और सुरक्षा के लिए रबड़ के ग्लव्ज।
ऊपर बताई गई तीनों चीजों को एकसाथ रखने के बाद पहले ग्लव्ज पहन लें। उसके बाद सबसे पहले यह जांचें कि कहीं बैटरी से शॉक तो नहीं लग रहा। साथ ही दो और बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। इनमें से पहली चीज यह है कि बैटरी से किसी तरह का एसिड लीक तो नहीं हो रहा है और दूसरी चीज यह कि बैटरी की बॉडी पर किसी तरह का कोई क्रैक तो नहीं है। अगर ऐसा है तो बैटरी चार्ज करने की जगह आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है।
एक बार बैटरी को अच्छे से चेक करने के बाद ही बैटरी को चार्ज करने की कोशिश करनी चाहिए। अब दूसरी कार को अपनी कार के सामने पार्क करें। इस तरह आपी कार का अगला हिस्सा और दूसरी कार का अगला हिस्सा आमने-सामने हो जाएंगे।
एक बार बैटरी चेक करने और दोनों कारों को आमने-सामने खड़ी करने के बाद बैटरी को चार्ज करने में आसानी होती है। बैटरी पर बने हुए पॉजिटिव और नेगेटिव टर्मिनल को पहचानने के बाद लाल रंग की केबल को पॉजिटिव टर्मिनल से जोड़ें और काले रंग के केबल को दोनों कारों के नेगेटिव टर्मिनल से जोड़ दें। दोनों केबल को जोड़ते हुए इस बात का ध्यान रखें कि डिस्चार्ज हुई बैटरी में जहां पर केबल जोड़ी जा रही हैं वहां किसी भी तरह का पेंट या जंग ना हो।
एक बार दोनों कारों की बैटरी के बीच केबल जोड़ने के बाद कार को स्टार्ट कर देना चाहिए। ऐसा करने के बाद करीब पांच से दस मिनट तक दोनों कारों को ऐसे ही रहने देना चाहिए जिससे डिस्चार्ज हुई बैटरी चार्ज हो सके।
एक बार बैटरी चार्ज हो जाए तो फिर जिस प्रक्रिया से पहले दोनों बैटरी को जोड़ा था उसी को ध्यान में रखते हुए विपरीत दिशा में प्रक्रिया को दोहराएं। इस प्रक्रिया को करने के बाद कुछ और समय के लिए कार को स्टार्ट रहने दें। जिससे कार में लगा अल्टरनेटर बैटरी को चार्ज कर देगा। इसके बाद करीब 20 मिनट से आधा घंटे के लिए कार को ड्राइव करें जिससे आपकी कार की बैटरी को खुद चार्ज होने का समय मिल जाएगा।