मुजफ्फरनगर। रिश्तेदारी में जा रहे दो युवकों की कार अनियंत्रित होकर बुटराडा के निकट हाईवे पर अन्डरपास के ऊपर गुजर रही कार के नीचे गिर जाने से मौत हो गई, जबकि अन्य दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को ग्रामीणों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया।गम्भीर रूप से घायल एक युवक को मेरठ रेफर कर दिया गया, जबकि कार चालक युवक को शामली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना क्षेत्र के गांव मंगनपुर निवासी 24 वर्षीय शेखर पुण्डीर पुत्र राजकुमार 22वर्षीय प्रशांत पुत्र मदनपाल 22वर्षीय साहिल पुत्र रामकुमार अपने बहनोई मनदीप पुत्र रामपाल निवासी पटियाला के साथ अपनी रिश्तेदारी,करनाल में देर रात कार द्वारा जा रहे थे। जब वह बुटराडा के निकट हाईवे पर अंडरपास के निकट पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गयी। कार के गिरने से चारों युवक बुरी तरह से घायल हो गये। गम्भीर रूप से घायल साहिल पुत्र रामकुमार व शेखर पुण्डीर पुत्र राजकुमार की मौके पर ही मौत गयी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को शामली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गम्भीर रूप से घायल प्रशांत को मेरठ रेफर कर दिया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि साहिल नैवी की तैयारी कर रहा था और उसका नम्बर भी नैवी के लिये स्वीकृत हो गया था, जबकि शेखर दिल्ली में किसी कम्पनी में नौकरी करता था। प्रशांत गांव में ही रहकर खेतीबाड़ी कर रहा है।