मुजफ्फरनगर। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पालिका के कार्यालयों और गैराज का निरीक्षण किया। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर में अस्पष्ट हस्ताक्षर देखकर नाराजगी जताई। फाइल में जिस तरह के हस्ताक्षर करते हैं, उसी तरह के हस्ताक्षर करने को कहा गया। गैराज में खड़े वाहनों को देखकर उन्हें ठीक करवाने के लिए कहा।

चेयरपर्सन ने सोमवार को पालिका के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों ने उपस्थिति पंजिका में अस्पष्ट हस्ताक्षर देखकर नाराजगी जताई। पत्रावलियों और अन्य प्रपत्रों में दूसरे हस्ताक्षर किए जाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ठीक प्रकार से हस्ताक्षर नहीं पाए गए, तो अनुपस्थिति अंकित कर दी जाएगी। नियमानुसार विभागीय कार्रवाई होगी। पालिका के पटल पर फाइलों के लंबित रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए चेयरपर्सन ने निर्देशित किया कि किसी भी पटल पर तीन दिन से अधिक फाइल नहीं रुकनी चाहिए। तीन दिन से अधिक फाइल रुकी तो संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई होगी।

जन्म-मृत्यु पटल, कर निर्धारण पटल पर शासन तय समय के अंदर निस्तारण होना चाहिए। गैराज के निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार को कहा कि पालिका में जितने भी वाहन है, उनका रखरखाव ठीक ढंग से होना चाहिए। वाहन पालिका प्रांगण में खड़े नहीं मिलने चाहिए। ईओ हेमराज को निर्देश दिए कि वार्ड सभासद के माध्यम से आने वाली सफाई, निर्माण, पथ प्रकाश, जलापूर्ति आदि कि शिकायत का निदान कराकर सभासद को भी सूचित करें।